वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वेश पंवार ने संभाली पौड़ी गढ़वाल की कमान

गार्ड सलामी के बाद कार्यभार ग्रहण, नवाचार और जनसेवा रहेगी प्राथमिकता
पौड़ी 30 अक्टूबर 2025: । जनपद पौड़ी गढ़वाल को नया कप्तान मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वेश पंवार ने गुरुवार को गार्ड सलामी लेने के उपरांत विधिवत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का कार्यभार संभाला।
कार्यभार ग्रहण के बाद एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और जनसेवा से जुड़ी प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की।
वर्ष 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी सर्वेश पंवार पूर्व में पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून और पुलिस अधीक्षक चमोली के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था में कई नवाचार और सुधार हुए, जिससे जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिला।
नवनियुक्त एसएसपी के आगमन से पौड़ी पुलिस परिवार में नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल है। पुलिस कर्मियों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। विभागीय अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि सर्वेश पंवार के नेतृत्व में पौड़ी जनपद “सुरक्षित, अनुशासित, पारदर्शी और जनसेवा-केंद्रित पुलिसिंग” का एक आदर्श उदाहरण बनेगा।



