उत्तराखंडविविध न्यूज़हेल्थ & फिटनेस

डीएम ने कहा मानसिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है ताइक्वाण्डो जैसे प्रशिक्षण

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। विकास भवन क्रीड़ा हॉल नई टिहरी में रविवार को Dev Bhoomi ITFU Taekwondo Association द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ताइक्वाण्डों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने प्रतिभाग कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए मानसिक शक्ति के साथ शारीरिक शक्ति भी महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ताइक्वाण्डों जैसे मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और सुरक्षा भावना को मजबूत करते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता भी आयोजित
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में पांच विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 21 बच्चों को ग्रीन बेल्ट तथा 50 बच्चों को यलो बेल्ट प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल का चार वर्षीय कर्मवीर सिंह सबसे कम आयु के प्रतिभागी रहे, जिन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आमपाटा के कस्तूरीबा गांधी विद्यालय ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान एनटीआईएस और डीकेजी बौराड़ी के छात्रों को संयुक्त रूप से मिला।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!