गंगा महोत्सव पर खाड़ी कॉलेज में स्वच्छता एवं नदी संरक्षण अभियान चला

छात्रों ने लिया संकल्प– “स्वच्छ गंगा, समृद्ध भारत”
टिहरी गढ़वाल। गंगा महोत्सव के अवसर पर मंगलवार, 4 नवंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल में एक दिवसीय स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला तथा नदी सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
यह आयोजन महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के संयुक्त सहयोग से हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय को नदी संरक्षण, स्वच्छता व पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से नदी प्रदूषण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और धार्मिक आस्थाओं के नाम पर फैल रही असंवेदनशीलता पर चिंता जताई। छात्रों ने कहा कि श्रद्धा और स्वच्छता एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं — यदि हम गंगा को माता मानते हैं, तो उसकी स्वच्छता भी हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना और संगीता बिजलवान जोशी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि समाज की सक्रिय भागीदारी से संभव है। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति की आत्मा है, इसे स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. निरंजना शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में परिवर्तन लाने की असली शक्ति होती है। “यदि विद्यार्थी जागरूक होंगे, तो समाज स्वयं संवेदनशील बन जाएगा,” उन्होंने जोड़ा।
कार्यशाला की नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व से भी जोड़ना है।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने गंगा तट पर मिलकर सफाई अभियान चलाया और प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया। कॉलेज परिसर “स्वच्छ गंगा – समृद्ध भारत” और “हर नदी हमारी जिम्मेदारी” जैसे नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर निरंजना शर्मा, श्रीमती मीना, डॉ. संगीता बिजलान जोशी, डॉ. मीनाक्षी और श्री आशीष पुंडीर उपस्थित रहे



