उत्तराखंडविविध न्यूज़

राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर टिहरी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में टिहरी सॉफ्टबॉल संगठन के सहयोग से बौराडी स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी इशिता सजवान ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) नरेश हल्दियानी, उत्तराखंड सॉफ्टबॉल संगठन के सचिव सुखदेव बडोनी तथा जिला पंचायत सदस्य दर्शनी रावत ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि इशिता सजवान ने खिलाड़ियों को खेलों के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने खेल प्रतिभाओं के लिए राजकीय सेवाओं में आरक्षण की भी व्यवस्था की है, जिससे युवाओं को खेल के माध्यम से शानदार अवसर मिल रहे हैं।

टिहरी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत एवं सचिव कमल नयन रतूड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया।प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पूल ‘ए’ के पहले मैच में टिहरी ने अल्मोड़ा को 13–3 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में उत्तरकाशी ने हरिद्वार को 8–7 से मात दी, जबकि तीसरे मैच में देहरादून ने हरिद्वार को 15–2 से पराजित किया।

पूल ‘बी’ में रुद्रप्रयाग ने नैनीताल को 12–2 से हराया, वहीं चमोली और पौड़ी के बीच खेले गए मैच में पौड़ी ने 15–2 से जीत दर्ज की।

कार्यक्रम के दौरान सॉफ्टबॉल कोच यजुवेंद्र चौहान, रेफरी बोर्ड के वेरु मल्लाह, संरक्षक चक्रधर बद्री, राजेंद्र डोभाल, दर्शन गोसाई, टी.टी. राणा, राकेश चंद, मंजू रमोला, राखी बठ, मोनिका, बिजेंद्र नेगी, नरेश मोहन भट्ट, संजय घिल्डियाल, कमल सिंह नेगी, नवीन उनियाल एवं ऋचा नकोटी सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!