राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में ‘नमामि गंगे’ कार्यशाला संपन्न

गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर हुआ विचार-विमर्श
जोशीमठ, 4 नवम्बर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में मंगलवार को ‘नमामि गंगे’ के तत्वावधान में गंगा उत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान “गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण में युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कु. प्रभा ने प्रथम, सौरभ सती ने द्वितीय और अनुपमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद एकल नृत्य प्रतियोगिता में कु. पिया प्रथम, मनीषा द्वितीय और खुशी तृतीय स्थान पर रहीं। एकल गायन प्रतियोगिता में प्रभा ने प्रथम व प्रेरणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
युगल गायन प्रतियोगिता में कु. प्रभा एवं रिस्पना की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। स्लोगन प्रतियोगिता में कु. हेमा प्रथम, रिस्पना द्वितीय और निशा तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवियों ने स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर से गौरा पार्क तक रैली निकाली। इस रैली को प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर प्रोफेसर एस. एन. राव, डॉ. जी. के. सेमवाल, श्री शैलेन्द्र रावत, डॉ. उपेन्द्र सिंह, डॉ. रणजीत सिंह मार्तोलिया, श्री राहुल मिश्रा, नेपाल सिंह, डॉ. मोनिका सती सहित कई प्राध्यापक, कर्मचारीगण, छात्र संघ के अध्यक्ष दिव्यांशु, सह-सचिव मनीषा बुटोला, कोषाध्यक्ष रिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह ने किया। कुल 58 छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में सहभागिता की।



