
टिहरी गढ़वाल । ग्राम जौंक, स्वर्गाश्रम निवासी 13 वर्षीय बालक आदित्य रतूड़ी, जो 30 अक्टूबर को गंगा नदी की तेज धारा में बह गया था, उसका शव आज 4 नवंबर को पशुलोक बैराज क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में बीते कई दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद टीम ने शव को खोज निकाला। शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई है। आवश्यक पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।



