नई टिहरी कॉलेज में निःशुल्क पुस्तक वितरण व विद्यारंभ कार्यक्रम संपन्न

टिहरी गढ़वाल, 7 नवंबर 2025। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के अध्ययन केंद्र में निःशुल्क पुस्तक वितरण एवं विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नव पंजीकृत विद्यार्थियों को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने और उच्च शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 पुष्पा नेगी, अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ0 तनु मित्तल और सह-समन्वयक डॉ0 हर्ष नेगी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 नेगी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को प्रकाश की ओर ले जाने वाला सर्वोत्तम मार्ग है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, दृढ़ता और समर्पण के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी तथा कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अवसर असीमित हैं।डॉ0 तनु मित्तल ने विद्यार्थियों को विद्यारंभ संकल्प दिलाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के साथ ही विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होने तक रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने ज्ञान और चरित्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अध्ययन पद्धति, परीक्षा प्रणाली और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर मार्गदर्शन दिया।
सह-समन्वयक डॉ0 हर्ष नेगी ने विद्यार्थियों को काउंसलिंग, परीक्षा प्रक्रिया तथा अध्ययन सामग्री की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी और सभी को अध्ययन केंद्र की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मीनाक्षी शर्मा ने किया। बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे और उन्होंने निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम से लाभ उठाया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक पुस्तकों का वितरण ग्रहण कर विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया।
अंत में उपस्थित संकाय सदस्यों और अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें परिश्रम, धैर्य एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रो0 राजकुमार त्यागी, डॉ0 नूर हसन, डॉ0 गुरुपद गुसाई, डॉ0 दीपेंद्र सिंह तोपवाल, डॉ0 सेवन सिंह, डॉ0 अंकिता बोरा, डॉ0 वैभव सिंह रावत, डॉ0 अरविंद सिंह रावत, डॉ0 पूजा भंडारी, डॉ0 ममता रावत, डॉ0 भक्त दर्शन नेगी, डॉ0 दिनेश पांडे सहित शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष मंजीत शाह, पूर्व अध्यक्ष युवराज शाह, मणिका राणा, अंशुल चंद्र, मोहम्मद जिशान, मोहन शाह, ऐश्वर्या चमोली, उपकार शाह, दीपशिखा पुंडीर, साक्षी चौहान, तुलसी पंडित, शिवांगी, कोमल और अंजलि सहित अनेक विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए।



