अरुणाचल प्रदेश की मंत्री दासंगलू पुल ने किया टिहरी बांध परियोजना का भ्रमण

टिहरी गढ़वाल। अरुणाचल प्रदेश की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, महिला एवं बाल विकास तथा सांस्कृतिक मामले मंत्री श्रीमती दासंगलू पुल ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार को टिहरी बांध परियोजना का भ्रमण किया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के भागीरथीपुरम अतिथिगृह पहुंचने पर मुख्य तकनीकी अधिकारी एल.पी. जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया और टिहरी बांध के निर्माण, तकनीकी पहलुओं तथा पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) विजय सहगल ने मंत्री दासंगलू पुल और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को टिहरी बांध परियोजना के विभिन्न कार्यस्थलों, पावर हाउस, विद्युत उत्पादन प्रक्रियाओं एवं पुनर्वास से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। मंत्री ने बांध के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण टीएचडीसी की बोट से भी किया।
ज्ञात रहे कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार एवं अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा अंजाव जिले की लोहित नदी घाटी में 1200 मेगावाट क्षमता वाली कलाई-II जलविद्युत परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।मंत्री दासंगलू पुल ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य टिहरी बांध के निर्माण कार्य, पुनर्वास व्यवस्था और विकास मॉडलों का अध्ययन करना था, जिससे कलाई-II परियोजना के लिए भी प्रभावी पुनर्वास नीति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और जल-संवर्धन का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को साकार करने में प्रेरणादायक भूमिका निभा रहा है।उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जलविद्युत उत्पादन की अपार संभावनाएँ हैं और टिहरी जैसी परियोजनाओं से सीख लेकर राज्य में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सकता है। मंत्री ने टीएचडीसी द्वारा किए गए पुनर्वास और विकास कार्यों की सराहना भी की।
इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी — महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) विजय सहगल, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) मोहन सिंह, उप महाप्रबंधक (कलाई-II परियोजना) नंदकिशोर, उपमहाप्रबंधक (पुनर्वास) गणेश भट्ट, प्रबंधक (जनसम्पर्क) मनबीर सिंह नेगी सहित अरुणाचल प्रदेश सरकार के ओएसडी बिलुसो तुलंग, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दंगसेप्लू अप्पा, जनसम्पर्क अधिकारी संजैसो हलाई, रेंजर नोसिंग पुल, बाल विकास अधिकारी बवीम अप्पा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



