राष्ट्रीय नशामुक्ति अभियान के तहत जागरुकता हेतु चालको, परिचालकों को दिलाई गई शपथ

टिहरी गढ़वाल 17 नवम्बर, 2025। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र राज ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी मार्गदर्शन में राष्ट्रीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आज नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत टैक्सी मैक्सी स्टैण्ड साईं चौक नई टिहरी, बस अड्डा बौराडी में चालको, परिचालकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर, नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। नशे के ख़िलाफ़ वृहद रूप से जागरूकता अभियान चलाकर बसों, टैक्सी, मैक्सियों पर नशा मुक्त भारत अभियान के पेंपलेट और बार कोड चस्पा किए गए एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
चालक, परिचालक एवं लोगो को सचेत किया गया कि यातायात नियमों का पालन करें एवं नशे के प्रभाव में वाहन संचालन ना करें , ताकि वाहन दुर्घटना से बचा जा सके।



