पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, 36 पदों की स्वीकृति – विधायक ने आंदोलन समाप्त करने की अपील की

टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दर्जा देकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। शासन से जारी आदेश के अनुसार यहां 36 पद सृजित किए गए हैं, जिनमें 26 नियमित एवं 10 आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे।
भाजपा कार्यालय टिहरी में मंगलवार को घनसाली विधायक श्री शक्ति लाल शाह ने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि पिलखी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु शासन ने 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया है। इसके अंतर्गत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मेसिस्ट आदि समेत कुल 36 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
विधायक शाह ने बताया कि अब घनसाली क्षेत्र में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे, जिससे ग्रामीणों को बेहतर एवं त्वरित इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि क्षेत्रवासियों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए एक सीएचसी को उप जिला अस्पताल में अपग्रेड किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री जी ने हामी भरी है मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही इसका भी शासनादेश जारी हो जाएगा।
विधायक ने अपने संबोधन में चल रहे आंदोलन को समाप्त करने की अपील की, साथ ही आश्वासन दिया कि जो भी मांगे उठाई गई थीं, शासनादेश जारी होने के बाद अब उनकी पूर्ति हो चुकी है। विधायक ने कहा कि वह बिना किसी राजनीतिक राग द्वेष के क्षेत्र के विकास में लगे। माननीय मुख्यमंत्री जी की विशेष कृपा मेरी विधानसभा पर है मुझे पूरा विश्वास है कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांग करता हूं वह बिना लाग लपेट के पूरी करते हैं। कहा कि हमारी सरकार आमजन की बेहतरी के लिए काम कर रही है।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामलाल नौटियाल, सभासद व मंडल अध्यक्ष विजय कठेत, रामकुमार कठेत, पूर्व प्रमुख सुनीता देवी, आनंद नेगी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र डोभाल आदि मौजूद रहे।



