राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट 2025 में डायट पिथौरागढ़ बना ओवरऑल चैंपियन: जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवान रहीं मुख्यातिथि

टिहरी गढ़वाल। राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट 2025 के अंतिम दिन डायट पिथौरागढ़ ने कुल 16 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि अल्मोड़ा 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री इशिता सजवान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेल को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा “खेल केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, सहनशीलता और मजबूती का संदेश देता है।”
उन्होंने कहा कि आज के इस मंच से मैं सभी युवा खिलाड़ियों से अपील करती हूँ कि वे खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और आगे भी इसी तरह मेहनत और समर्पण के साथ खेलते रहें। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को मिलकर खेल प्रतिभाओं को बेहतर ट्रेनिंग और संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम ऊँचा कर सकें।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में टेबल टेनिस बालक वर्ग में टिहरी के नवीन विजेता और बागेश्वर के दीपक उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में निशा चौहान (उत्तरकाशी) विजेता और शगुन बोरा (नैनीताल) उपविजेता रहीं। बैडमिंटन बालक सिंगल में मनीष बिष्ट (डायट चमोली) विजेता तथा शांतनु सिंह (पिथौरागढ़) उपविजेता रहे। बालक डबल्स में पिथौरागढ़ के सुनील और शांतनु विजेता रहे, जबकि चमोली के मनीष और सुबोध उपविजेता बने। बालिका सिंगल में स्नेहा रजवार (अल्मोड़ा) विजेता और कौमुदी (देहरादून) उपविजेता रहीं। बालिका डबल में अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार एवं आरती विजेता और चमोली की गुंजन एवं आईसा उपविजेता रहीं। प्रतिभागियों ने आयोजन के लिए डायट टिहरी का धन्यवाद किया।
समापन समारोह में संगीता रावत (उत्तरकाशी), डॉ. दीपा जलाल (अल्मोड़ा), डॉ. दीपा पांडेय, अंजू मलिक, गुंजन डागर, जितेंद्र राणा, विनीता सुयाल, आर. के. साहू, विनोद बसेड़ा, डॉ. कमलेश, अनिल डोभाल, डॉ. सुमन नेगी, राजेंद्र बडोनी, देवेंद्र भंडारी, विनोद पेटवाल, सीमा शर्मा, डॉ. कपिल सेमवाल आदि उपस्थित थे।
डायट टिहरी की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने सभी खिलाड़ियों, निर्णायक मंडल और आयोजकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीर सिंह रावत ने बताया कि यह स्पोर्ट्स मीट प्रतिभागियों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करने में सफल रहा।
इस आयोजन ने क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ सभी को खेल को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।



