उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

देहरादून में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) अभियान 4.0 का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 20 नवंबर 2025 | कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा देशभर में 1 से 30 नवंबर तक डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) अभियान 4.0 संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक से अपने जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा देना है।

20 नवंबर को देहरादून में अभियान के तहत निदेशक सुश्री दिव्या ए. बी. ने एसबीआई वसंत विहार, यूनियन बैंक राजपुर रोड और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शिविरों का निरीक्षण किया। इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनभोगियों को घर-घर जाकर भी डीएलसी सेवाएँ दी गईं।

सुश्री दिव्या ए. बी. 21 नवंबर को टिहरी गढ़वाल के तीन शिविरों का भी दौरा करेंगी और बैंक, आईपीपीबी, यूआईडीएआई, एनआईसी व पेंशनभोगी संघों के बीच समन्वय की समीक्षा करेंगी।

पिछले अभियान डीएलसी 3.0 (2024) में 1.62 करोड़ से अधिक डीएलसी जमा हुए थे, जिनमें से 50 लाख फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से बने। वर्तमान डीएलसी 4.0 (2025) में 2 करोड़ डीएलसी का लक्ष्य रखा गया है।

अभियान को प्रेस, दूरदर्शन, आकाशवाणी और डिजिटल मीडिया के सहयोग से व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है। एनआईसी पोर्टल से देशभर में रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। विभाग का लक्ष्य पेंशनभोगियों के जीवन को और सरल तथा डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!