टिहरी में अनक्लेम्ड खातों की धनराशि लौटाने हेतु ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 21 नवम्बर। वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशन में जिला अग्रणी बैंक टिहरी गढ़वाल द्वारा शुक्रवार को विकास भवन के समीप खेल विभाग सभागार में ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’’ वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों एवं व्यक्तियों को कुल 29 लाख 85 हजार 926 रुपये के चेक वितरित किए। इस अवसर पर ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।नगरपालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत ने कहा कि यह अभियान दावा न की गई वित्तीय सम्पत्तियों के निपटान में सहायक सिद्ध होगा।
जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने बताया कि गैर-सक्रिय सरकारी खातों की राशि विकास कार्यों में उपयोगी साबित हो सकती है। आरबीआई के एलडीओ भारत राज आनन्द ने बताया कि अनक्लेम्ड खाताधारकों को उद्गम पोर्टल अथवा नजदीकी बैंक शाखा से अपनी राशि वापस प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास भारती ने बताया कि जनपद में 94 हजार निष्क्रिय खातों में जमा 25 करोड़ 82 लाख रुपये में से अब तक 166 खातों के माध्यम से 79 लाख 69 हजार रुपये लौटाए गए हैं।
कार्यक्रम में बीमा नियामक प्राधिकरण के प्रतिनिधि राजेश झा, एलडीएम मनीष मिश्रा, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव व सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।



