राजकीय पेंशनर्स (से.नि.)संगठन चंबा की बैठक संपन्न

- दिसंबर अंतिम सप्ताह में प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग पर चर्चा।
- प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किए गए प्रतिनिधि।
- वरिष्ठ नागरिकों को (दिलसा) के द्वारा दी जाने वाली जानकारी से कराया गया और रू-ब-रू।
- पूर्व प्रधानाचार्य हर्षमणी बहुगुणा भी हुए संगठन मे शामिल।
रिपोर्ट -@ सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’।
टिहरी गढ़वाल। चंबा, दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज राजकीय(से.नि.) पेंशनर्स संगठन की बैठक का आयोजित की गई जिसमें दिसंबर अंतिम सप्ताह देहरादून में आयोजित होने वाली प्रांतीय अधिवेशन के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभाग करने वाले सदस्यों के नाम को प्रस्तावित किया गया।
सुबह 10:00 बजे बड़ी संख्या राजकीय पेंशनर्स दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में उपस्थित हुए। व्यापक विचार- विमर्श किया गया तथा सरकार से मिलने वाली सुविधाओं,योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गई। अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी सेवानिवृत (राज.)पेंशनर्स के सहयोग के लिए संगठन वचनबद्ध है बनिस्पत वह संगठन का सदस्य हो। कहा कि देहरादून में आयोजित होने वाले अधिवेशन की तिथि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समय देने की सहमति के बाद तय की जाएगी। प्रांतीय कार्यकारिणी से सूचना प्राप्त होते ही ग्रुप के माध्यम से सदस्यों को अवगत कराया जाएगा।
संगठन प्रवक्ता सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ ने बताया कि सोशल मीडिया में अनेक भ्रामक सूचनाएं पढ़ने को मिलती हैं। उन पर गौर न करें। वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारी या पेंशनर्स को अनेक प्रकार की सुविधा शासन द्वारा दी जाती हैं। जानकारी जरुरी है। बैंक, पोस्ट ऑफिस या किसी भी संस्थान में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए अलग लाइन होनी चाहिए ताकि उन्हें लाइन पर काफी देर खड़े रहने में दिक्कत महसूस ना हो तथा उचित आदर भी प्राप्त हो। बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी वरिष्ठ नागरिकों, पेंशनर्स को कानूनी जानकारी, निशुल्क सेवा देता है। न्याय मित्रों (पीएलवी) के माध्यम से भी जानकारी एवं सहयोग ली जा सकती है। पिछली बैठक की कार्यवाही, आय-व्यय और कार्यों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष जी की कार्यशैली से संगठन को नयी उर्जा मिली है। हर महीने नए सदस्य संगठन से जुड़ रहे हैं। आज पूर्व प्रधानाचार्य हर्षमणी बहुगुणा पूर्व राजस्व अमीन बिजेंद्र बहुगुणा ने संगठन की सदस्यता ली।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामसिंह मखलोगा, भगवती प्रसाद बिजल्वाण, गुरु प्रसाद उनियाल, गुरु प्रसाद बहुगुणा, पदम दत्त भट्ट, रमेश बिजल्वाण, लाखी राम उनियाल,पी डी थपलियाल, जोध सिंह पंवार, सी एस बिष्ट आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया।



