जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता युवराज सिंह को ईवीएम वेयर हाऊस निर्माण कार्यो में तेजी लाने के दिये निर्देश
नई टिहरी – गुरुवार सांय जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने नई टिहरी स्थित एलआईसी कार्यालय परिसर के समीप निर्माणाधीन ईवीएम वेयर हाउस सहित कलक्टेट भवन के समीप स्थापित विभिन्न कार्यालय परिसरों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता युवराज सिंह को ईवीएम वेयर हाउस निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। ईई युवराज सिंह ने बताया कि ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण अगले 12 महीनों के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। यह ईवीएम वेयर हाउस चार हजार वीवीपेट, चार हजार बीयू एवं चार हजार सीयू रखने की क्षमता के अनुसार बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एलआईसी कार्यालय के समीप जिला सहकारी बैंक भवन के साईड में ‘‘वन स्टाॅप सेन्टर‘‘ बनाये जाने हेतु स्टीमेट बनाये जाने के निर्देश भी ईई ग्रामीण निर्माण विभाग को दिये। जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी ने बताया कि वन स्टाॅप सेन्टर बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित एक ऐसा सेन्टर होगा जिसमें घरेलू हिंसा, एसिड अटैक से पीड़ित अथवा अन्य प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए अधिकतम पांच दिनों तक ठहरने की व्यवस्था होगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एलआईसी कार्यालय परिसर के समीप व अन्य कार्यालय परिसरों के समीप पड़ी गंदगी को देखकर कड़ी नाराज़गी प्रकट की गयी तथा नगर पालिका परिषद टिहरी के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण को कलक्टेट परिसर, कोर्ट परिसर, जिला सूचना कार्यालय परिसर, कोषागार परिसर, पुनर्वास कार्यालय परिसर, एसबीआई परिसर, एलआईसी कार्यालय परिसर सहित समीप के अन्य कार्यालय परिसरों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा नियमित रूप से कूड़ा उठान कार्य किये जाने किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।