अटल जयंती पर सुशासन दिवस, वीर बाल दिवस पर विशेष आयोजन

टिहरी गढ़वाल 21 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को जिला एवं मंडल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष एवं वीर बाल दिवस के आयोजनों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष उदय रावत ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। जन्म शताब्दी वर्ष के तहत हर मंडल में महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, दीप प्रज्ज्वलन एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर आर्थिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक सीए राजेश्वर पैन्यूली ने जिलाध्यक्ष उदय रावत, प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष राणा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा सेम मुखेम का फोटो भेंट किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में हर क्षेत्र में विश्व नेतृत्व करने की अपार क्षमता है।
26 दिसंबर को साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की वीरता का सम्मान किया जाएगा। कम उम्र में उनके बलिदान को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
सीए पैन्यूली ने इन कार्यक्रमों को भव्य बनाने का संकल्प लिया।बैठक में जनपद के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।



