ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया युवा महोत्सव का उदघाटन
युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक मुख्यालय हिन्डोला खाल में आयोजित युवा महोत्सव का उदघाटन ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया। इस अवसर पर विभिन्न गाँवों से आए हुए युवक मंगल, महिला मंगल दलों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने कहा कि युवा महोत्सव खेल प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक मौका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभागियों को आगे आने का अवसर मिलता है और उनके व्यक्तित्व का विकास भी होता है।
प्रतियोगिता के दौरान लोक गीत में हीरा लाल डोबलियाल पलेठी प्रथम, युवक मंगल दल गोसिल द्वितीय, मनोज खत्री राइंका हिन्डोला खाल तृतीय रहे। लोक नृत्य में जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल प्रथम, जीआईसी हिन्डोला खाल द्वितीय और चंद्रबदनी महाविद्यालय नैखरी तृतीय स्थान पर रहे।
एकांकी में जय किसान इंटर कॉलेज प्रथम, जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल द्वितीय और महिला मंगल दल पलेठी तृतीय रहे।
ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार, पंचूर के पूर्व प्रधान रजनीश कांत तिवाड़ी, मोर सिंह, हीरा सिंह व राकेश बागड़ी समेत कई लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित शेष फोटोज और वीडियोस के लिए गढ़ निनाद के फेसबुक और यूट्यूब पर विजिट करें
संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:
- नरेंद्रनगर महाविद्यालय में ई-सिगरेट के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम
- महाविद्यालय देवप्रयाग में शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार विषय पर संगोष्ठी
- देवप्रयाग ब्लॉक स्तर पर 27वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
- ‘उन्नत भारत’: नरेन्द्रगर महाविद्यालय लेगा सोनी गांव को गोद
- नरेंद्रनगर महाविद्यालय: ‘वाणिज्य में कैरियर अवसर व सम्भावना’ विषय पर कार्यशाला
- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई़ द्वारा त्रिवेणी घाट पर शिविर
- राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में भूतपूर्व छात्र संगठन की बैठक