शासन-प्रशासन

जिलाधिकारी पौडी ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

गद निनाद समाचार * पौड़ी, 20 दिसम्बर, 2019

जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने आज नगर पालिका सभागार, पौड़ी में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने रेखीय विभागों के साथ स्वरोजगार कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष विभाग वार उपलब्धि की जानकारी ली। 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पर्यटन, उद्यान, कृषि, सेवायोजन, डेरी विकास, जिला उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग आदि विभागों ने प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति की जानकारी दी।

लंबित आवेदनों का तत्काल करें निस्तारण

जिलाधिकारी ने एलडीएम को संबंधित बैंकों से समन्वय करते हुए लंबित आवेदनों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। साथ ही जल संचय एवं संर्वद्धन के तहत वन विभाग एवं संबंधित रेखीय विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को 10 जनवरी, 2020 तक कार्यों की प्रस्तावित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

टूरिज़म पर दें विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने जल संरक्षण एवं टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में चाल-खाल, खेती एवं  बड़े जलाशय बनाने के अलावा फलदार वृक्षों का रोपण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, एपीडी सुनिल कुमार, सीएओ डी.एस. राणा, सीएचओ डा. नरेन्द्र कुमार, पर्यटन अधिकारी के.एस. नेगी, पीएम स्वजल दीपक रावत, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, डीपीआरओ एम.एम.खान, सीईओ एम.एस. रावत, डीईओ के.एस. रावत सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

22 से 24 तक कंडोलिया में शूटिंग प्रतियोगिता

इसके अलावा जिलाधिकारी  ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिनांक 22 से 24 दिसम्बर, 2019 को कण्डोलिया मैदान, पौड़ी में आयोजित होने वाली जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!