उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

खटीमा को केंद्रीय विद्यालय की सौगात: मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Please click to share News

खबर को सुनें

खटीमा, 29 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में ₹26.23 करोड़ की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण किया। कार्यक्रम अखिल भारतीय शिक्षा समागम के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने इसे खटीमा के लिए गौरव का क्षण बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय सेना, अर्द्धसैनिक बलों और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने 5600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में बालवाटिका कक्षाएं शुरू की हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किए गए कार्यों—हाईटेक बस स्टेशन, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, 100-बेड अस्पताल, राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और सड़क नेटवर्क का भी उल्लेख किया।

खटीमा कॉलेज में एमकॉम और एमएससी कक्षाओं की शुरुआत, एकलव्य विद्यालय की स्थापना, और युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में वृद्धि को भी उन्होंने उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने, भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति, अवैध मदरसों पर कार्रवाई, और ऑपरेशन कालनेमि जैसे निर्णय राज्य को सुशासन की दिशा में आगे ले जा रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

कार्यक्रम में मेयर विकास शर्मा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!