विविध न्यूज़

रोमांचक मुकाबले में फकोट-फाईटर्स ने गढ़वाल-ग्रेट वण्डर्स को 118 रनो से हराया”

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार* 14 जनवरी 2021

नई टिहरी। डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय ‘टिहरी प्रीमियर लीग’, क्रिकेट चैम्पियनशिप के चौथे दिन का पहला मुकाबला “गढ़वाल-ग्रेट वण्डर्स ”  व “फकोट फाईटर्स” के बीच खेला गया, जिसमे गढ़वाल-ग्रेट वण्डर्स के कप्तान  विनोद ने टोस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। फकोट-फाईटर्स ने निर्धारित ओवर्स मे 5 विकेटों के नुकसान पर 224 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

फकोट फाईटर्स की और से कप्तान राहुल बुटोला ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुये शानदार 157 रन मात्र 48 गेंदों में बनाये। जिसमे 16 छक्के और 14 चौके शामिल हैं। वहीं विश्वनाथ ने 37 रनो का योगदान दिया।

गढ़वाल-ग्रेट वण्डर्स के मयंक  ने 2 विकेट  झटके

मैच में 225 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़वाल-ग्रेट वण्डर्स की टीम 14.5 ओवर्स में 106 रनो पर आलआउट हो गयी और 118 रनो के बड़े अंतर से हार गई।

गढ़वाल-ग्रेटवण्डर्स की और से सचिन ने 42, और  नितिन ने 23 रनो का योगदान दिया। फकोट-फाईटर्स की और से राजन ने 3 और अजय ने 2 विकेट झटके।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत संयोजक सत्यमेव-जयते ग्रुप” ने रीबन काटकर मैच का उद्घाटन किया और सभी खिलाडीयों को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर  डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष असद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अंपायर दुर्गेश व शुजल , स्कोरर सुजल व रिज़वान, आयोजक समिति के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, नरेंद्र सजवान,गौरव गुसाई, वसीम सिद्धिकी, फहादशेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, शाद हसन, किशन आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!