हादसा
उत्तरकाशी में एक और हेलकॉप्टर क्रैश: हे भगवान!
नई टिहरी अगस्त 23, 2019 – परसों ही आराकोट में एक हेलकॉप्टर दुर्घटना में तीन की मौत की खबर लोग भूले नही की आज आर्यन ऐविएशन कम्पनी का हेलकॉप्टर क्रैश हो गया। पायलट की सूझबूझ से हेलकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। पायलट और इंजीनियर दोंनो को हल्की चोटें आई हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर।



