Ad Image

1 से 30 सितंबर तक चलेगा ई वी पी प्रोग्राम

Please click to share News

नई टिहरी 01 सितम्बर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में नई टिहरी स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में ईलेक्टर वेरीफिकेशन प्रोग्राम (ईवीपी) प्रभारी अपर जिलाधिकारी /प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास द्वारा लांच किया गया। उन्होंने बताया कि ईलेक्टर वेरीफिकेशन प्रोग्राम 01 से 30 सितम्बर तक चलेगा जिसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर विधानसभा निर्वाचक नामावली में दर्ज निर्वाचकों का सत्यापन करेगें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मतदाता अपने तथा अपने परिवार के अर्ह सदस्यों के नाम, पता, फोटो व जन्म तिथि आदि में संशोधन वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप को अपने मोबाईल फोन में स्वयं डाउनलोड करके भी कर सकते हैं। इस मोबाईल एप में नाम, पता संशोधन सम्बन्धी सभी प्रारूप उपलब्ध रहेगें। । वहीं राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल , जन सेवा केन्द्र (सीएससी), वोटर हेल्पलाईन नम्बर-1950 के माध्यम से भी मतदाता अपने नाम, पता आदि में संशोधन कर सकते हैं। सत्यापन कार्यक्रम अवधि के दौरान नये निर्वाचक भी विधानसभा निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Please click to share News

admin

Related News Stories