लिखित आश्वासन के बाद बोट संचालन शुरू
नई टिहरी * गढ़ निनाद
जिलाधिकारी ने बोट संचालकों एवं अधिशासी अभियंता पुनर्वास से वार्ता कर उनकी मांगों को निपटाने के आदेश ई ई को दिये। ईई पुनर्वास के लिखित आश्वासन के बाद बोटों का संचालन शुरू हो पाया।
टिहरी बांध से प्रभावित प्रतापनगर, थौलधार, भिलंगना और जाखणीधार ब्लॉकों के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के आवागमन के लिए पुनर्वास विभाग ने टिहरी बांध की झील में नौ फेरी बोटें लगा रखी हैं। बीते छह माह से बोट संचालकों का भुगतान न होने के कारण बोट संचालकों ने बोटों का संचालन शुक्रवार सुबह से बंद कर दिया था। दोपहर तक फेरी बोटों का संचालन न होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी।
फेरी बोट संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. वी. षणमुगम ने ईई पुनर्वास पीएन राय और बोट संचालकों से वार्ता कर मामले का शीघ्र समाधान निकालने को कहा, जिसके बाद पुनर्वास विभाग के ईई ने दो माह का भुगतान शीघ्र करने तथा शेष भुगतान दीपावली के बाद करने का लिखित आश्वासन दिया। लिखित आश्वासन मिलने के बाद करीब तीन बजे से बोटों का संचालन शुरू हो पाया।