18 नवम्बर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम
नई टिहरी * 16 अक्टूबर
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में 1 सितम्बर से चल रहे इलेक्टर्स वेरीफिकेशन प्रोग्राम (ईवीपी) एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि को बढ़ाया गया है। इवीपी एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं का सत्यापन एवं 01 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किय जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ईवीपी एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 नवम्बर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं पूर्व संशोधित गतिविधियां सम्पादित की जायेंगी, जबकि 25 नवम्बर को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करना हैं, 10 जनवरी को प्राप्त दावें व आपत्तियों का निस्तारण, 17 जनवरी को पूरक सूची तैयार करना एवं 20 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।