विविध न्यूज़

गजब: मनीष पांडे ने मात्र 54 गेंदो में जड़ दिये 129 रन

Please click to share News

खबर को सुनें

मनीष पांडे की धमाकेदार बल्लेबाजी: सिर्फ चौके-छक्के से ही जड़ा शतक

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने देश में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ अंदाज में चौके-छक्कों बरसात कर दी हैं। मनीष पांडे की आक्रमकता का अंदाज आप इससे ही लगा सकते हैं कि उन्होंने 129 में से 108 रन छक्के-चौकों से ही बना डाले। पांडे ने मंगलवार को सर्विसेस के खिलाफ खेले मुकाबले में मात्र 54 गेंदों में 129 रन जड़ दिए। मनीष पांडे आखिर तक नाबाद रहे और उन्होंने कर्नाटक का स्कोर 20 ओवर में 250 रनों तक पहुंचा दिया।

अपनी 129 रन की शतकीय पारी में मनीष पांडे ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए। इस तरह से उन्होंने 108 रन चौके और छक्कों से जोड़े हैं। मनीष पांडे का घरेलू यह टी-20 क्रिकेट में ये दूसरा शतक है। उन्होंने आईपीएल में भी एक शतक ठोका है। आईपीएल में शतक लगाने वाले मनीष पांडे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में पांडे ने 13 गेंदों में 22 रन बना कर भारतीय टीम के स्कोर को 174 पर पहुंचाया था। मालूम हो कि मनीष पांडे ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी जमकर रन बनाए थे। पांडे ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 9 पारियों में 525 रन ठोके थे, जिसमें उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!