जिलाधिकारी टिहरी ने की ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं की समीक्षा
नई टिहरी * गढ़ निनाद, 16 नवंबर 2019
जिला कार्यालय सभागार में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 वी षणमुगम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से जनपद में कुल 17 सेवाएं जन केन्द्रित थी, जिसमें 16 अन्य सेवाओं को शामिल किया गया है। जो समाज कल्याण विभाग, सेवायोजन विभाग, शहरी विकास विभाग तथा पंचायत राज विभाग से सम्बन्धित है।
उन्होने कहा कि इन अतिरिक्त सेवाओं के ई-डिस्ट्रिक्ट में शामिल होने से जनपद की आम जनता को अभिलेख बनवाने में आसानी होगी साथ ही काॅमन सर्विस सेन्टरों के सेवा विस्तार में मदद मिलेगी। 16 नई सेवाओं के जुड़ने पर जिलाधिकारी ने बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेन्द्र शर्मा को निर्देश दिये कि वे बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभागों के विकास खंड एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर एवं लेपटाॅप/कम्पयूटर की व्यवस्था कर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण करायें ताकि इन सेवाओं के विकास खण्ड स्तर पर ऑपरेट करने वाले कार्मिकों को आसानी हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, बीडीओ सोनम गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी समीर रतूडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया के अलावा सम्बन्धित विभागों के विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।