Ad Image

ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में आग तीन की मौत कई लापता

ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में आग तीन की मौत कई लापता
Please click to share News

ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में आग तीन की मौत कई लापता

नवंबर 11, 2019, देश/दुनिया

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में में लगी के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी
और कई अन्य लापता हो गये। न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने बताया कि आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और सात लोग झुलस गये। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

आग के कारण कम से कम 150 मकान खाक
जंगल में आग लगने से करीब 150 मकान जलकर खाक हो गए हैं,अग्निशमनकर्मी जल्द से जल्द आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में सैकड़ों स्थानीय लोग भी प्रभावितों की मदद में जुटे हुए हैं।इस बीच स्टेट प्रीमियर ग्लेडी बेरेजीकलियान ने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है।’’

जलने से तीन की मौत कई लापता
एनएसडब्ल्यू आयुक्त शेन फिट्जसिमोंस ने अग्निशमन कर्मियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का जला हुआ शव उत्तरी तट में ग्लेन इन्स नगर के पास एक गाड़ी में मिला।एक अन्य महिला जली हुई अवस्था में मिली जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आग बुझाने का प्रयास जारी
ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए सरकार की पूरी मशीनरी लगी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस आग को नहीं रोका गया तो आस-पास के इलाकों तक इसके पहुंचने से बड़ी किस्म का खतरा आ सकता है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी अमेरिका के जंगलों में लगी आग से मिले अनुभवों की वजह से भी ज्यादा सतर्क हैं।

अमेरिका में जंगलों में लगी की वजह से वहां काफी जान-माल का नुकसान होने के अलावा
अनेक उद्योगों को काफी समय तक के लिए बंद करना पड़ गया था।


Please click to share News

admin

Related News Stories