वेलमेड हॉस्पिटल में लोगों ने बड़ी संख्या में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और डॉ० परामर्श ली
वेलमेड अस्पताल टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन देहरादून में निःशुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य जाँच शिविर
रमेश सिंह रावत, ब्यूरो प्रमुख (डिजिटल) * गढ़ निनाद समाचार
24 नवंबर 2019 (रविवार)
शिविर में दी गयी सुविधाएं:
- निःशुल्क ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व बीएमडी की जाँच
- निःशुल्क डॉ0 परामर्श
- बिमारियों से रोकथाम के जागरूकता
- अन्य जांचों में 50% की छूट (ईको, टी एम सी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एम आर आई, सी टी स्कैन, व लैब टेस्ट)
देहरादून: वेलमेड हॉस्पिटल में रविवार 24 नवंबर 2019 को एक मेगा मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन कराया। शिविर का उदघाटन कैंट बोर्ड के वॉइस प्रेसिडेंट श्री सुनील कुमार चौहान, चैयरमैन वेलमेड हॉस्पिटल डॉ0 चेतन शर्मा पार्षद व स्थानीय पार्षद श्री राजेश परमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग जांच हेतु सुबह से ही आने लगे। शिविर में 267 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जाँच कककरवाया।
इस मौके पर अतिथि वॉइस प्रेसिडेंट कैंट बोर्ड श्री सुनील कुमार चौहान ने वेलमेड हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल समय-समय पर नि:शुल्क कैंप लगा कर आम जनता की सेवा कर स्वास्थ्य जागरूकता भी फैला रहा है। इससे जहां गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है, वहीं अन्य लोग भी अपनी सेहत के प्रति जागरुक होते हैं। उन्होंने चैयरमैन डॉ0 चेतन शर्मा जी को इस नेक काम के लिए शुभकामनाएं दी।
शिविर में निःशुल्क ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमडी (बोन मिनरल्स डेंसिटी) की जाँच लोगों करवाई गयी. इसके साथ ही स्वास्थ्य परामर्श भी अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा नि: शुल्क दिया गया। वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा लगाये गए इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में 267 लोगों ने निःशुल्क लाभ लिया। शिविर में जाँच हेतु आयी श्रीमती गीता रावत ने कहा कि हॉस्पिटल की सुविधाएं और व्यवस्थाएं देख लोग काफी प्रभावित हैं।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
इस अवसर पर वेलमेड हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ0 चेतन शर्मा जी ने कहा कि इलाज से बेहतर है रोकथाम। हमारे इस कैंप को लगाने का मुख्य मकसद है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरुक हों और बीमारी का इलाज कराने से बेहतर उसकी रोकथाम करें।
निःशुल्क डॉ० परामर्श:
- हृदय संबंधित रोग में डॉ0 चेतन शर्मा
- हड्डी व जोड़ संबंधित रोग में डॉ0 मनोज सोनी
- मस्तिष्क व छाती संबंधित रोग में डॉ0 नागेन्द्र रावत
- श्वास व छाती संबंधित रोग में डॉ0 विवेक वर्मा
- स्त्री व बाल रोग में डॉ0 नेहा सिरोही व डॉ0 तरुश्री वर्मा
- सामान्य रोग में डॉ0 सुनील भट्ट
- जनरल सर्जरी में डॉ0 रईस अहमद
- दंत रोग में डॉ0 नेहा अग्रवाल
- फिजियोथेरेपी में डॉ0 नमिता तनेजा
- ईएनटी में डॉ0 पुर्णिमा ने निशुल्क जांच व परामर्श दिया।
शिविर में उपस्थित पार्षद श्री राजेश परमार ने भी हॉस्पिटल को इस नेक काम के लिए शुभकामनाएं दी और सहयोग देने की भी बात कही।
आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर में वेलमेड हॉस्पिटल के डीजीएम श्री अजय सिंह नेगी ने लोगों को सर्दियों में होने वाली मुख्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी और बचाव के बारे में भी बताया। शिविर में प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील कुकरेती ने लोगों को बीएमडी (बोन मिनरल्स डेंसिटी) टेस्ट भी करवाने हेतु प्रेरित किया।
वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर के सफल संचालन में डॉ0 ईशान शर्मा, डॉ0 अजहर जावेद, श्री अजय सिंह नेगी, श्री सुनील कुकरेती, श्री सचिन पाण्डे, श्री राजेन्द्र पुनेठा, श्री रमन शर्मा, अंजलि मसीह, दीपक कुमार, रजत नेगी, रजत पटवाल, अनीस जायरा, श्रीमती दया, सोनम रावत, शिखा, ममता रावत, प्रतिमा, हिमांशु जोशी, प्रभा बिष्ट, यासीन व अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।