आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासनहेल्थ & फिटनेस
		
	
	
जोशीमठ में प्रभावित लोगों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है

चमोली 09 जनवरी 2023।  मेडिकल टीम द्वारा जोशीमठ में प्रभावित लोगों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आवश्यक दवा एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। मेडिकल टीम राहत शिविरों के अलावा घर घर जाकर भी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। साथ ही प्रशासन द्वारा गरम कंबल व ड्राई राशन किट उपलब्ध कराए जा रहे है।
राहत शिविरों में मूलभूत सुविधाओं का प्रशासन द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी आवश्यकता पडने पर तत्काल निराकरण किया जाएगा।
				


