विविध न्यूज़

सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

गद निनाद समाचार * देहरादून/नई टिहरी 7 जनवरी 2020

राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) का  सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन ग्रामसभा लामकाण्डे में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री व अध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तराखंड सरकार महावीर सिंह रांगड़, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य आशा रावत, सदस्य क्षेत्र पंचायत सरिता रावत, प्रधान लामकाण्डे भूपेंद्र मनवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, विशेष आगंतुक थाना प्रभारी चम्बा सुंदरम शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वृक्षमित्र डॉ0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने की।

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को विद्यालय की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें  पानी की पाइप लाइन, प्रार्थना प्रांगण सीमेंट सीसी का बनवाने, ग्राम लामकाण्डे में पालीसेरा पुल निर्माण, नागराज मंदिर सौंदर्यीकरण व कीर्तन हेतु टिनसेट तथा मरोड़ा में खेल का मैदान व गांव-वासियों के लिए महिला व पुरूष हेतु अलग अलग सुलभ शौचालाय बनवाने, जांदराखाल से कुन्दणी तक सड़क निर्माण, सकलाना पट्टी के बालिकाओं व युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खोलने की मांग की गई। 

महावीर सिंह रांगड़ ने सरकार के माध्यम से सभी मांगो को करवाने का आश्वासन दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता मयंक चावला ने एनएसएस प्रभारी को एक फोटो स्टेट प्रिन्टर मशीन भेंट की। शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए उत्तराखंड में “वृक्षमित्र” के नाम से मशहूर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को राज्य मंत्री रांगड़ ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय नेगी ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का संकल्प लिया व थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने युवाओं को नशा से दूर रहने तथा हैलमेट, सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की अपील की। 

इस मौके पर 20 सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों, 25 एनएसएस स्वयंसेवियों, 10 सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों, 10 शिखर हिमालय सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों, 7 प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक, संवाददाता को प्रशिस्त पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में प्रधान मरोड़ा नीलम देवी, गोविंद सिंह रावल, भारती सकलानी, देवेन्द्र पुंडीर, राजेश, मनोज सकलानी, मदनमोहन सेमवाल, उत्तम रावल, शिवमोहन शाह, कुंदन कोरंगा, अरविंद सकलानी, तीरथ रावत, हुकम रावत, उत्तम सेन्द्री, जुप्प सिंह, राजेन्द्र नेगी, अवतार सिंह, कुसुम नेगी, हिमांशी, मधु शाह, शगुन, पूजा, अनिषा, दिव्या तथा सभा का संचालन जसवीर मनवाल ने किया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!