टिहरी जनपद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
गढ़ निनाद समाचार 26 जनवरी 2020
नई टिहरी: टिहरी जिले में 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी डॉ0 वी षणमुगम एवं विकास भवन में सीडीओ अभिषेक रुहेला ने झंडा फहराया। वहीं जिला न्यायालय में जिला जज कुमकुम रानी ने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत ने झंडा फहराया। अन्य विभागों में भी विभागाध्यक्षों ने झंडा फहराया।
इस अवसर पर बौराड़ी स्थित राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज में सार्वजनिक तौर पर झंडा रोहण किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 वी. षणमुगम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने जनपद वासियों को देश के संविधान का अनुपालन करने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने देश के शहीदों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि देश के लिए मरने वाले शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। कहा कि टिहरी जनपद के विकास में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक एवं प्रेरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ, जैविक खेती को प्रोत्साहन देने, महिला सशक्तिकरण, वनों को बचाने जैसी अनेक झांकियों का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी, एसडीएम सदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास संदीप अरोड़ा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति भट्ट, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, जगदम्बा रतूडी, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, रवि सेमवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।