विविध न्यूज़

स्वास्थ्य कर्मी की कार खाई में गिरी, घायलों को पहुंचाया एम्स

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़ (जीएनएन) * 30 मार्च 2020

ऋषिकेश: सोमवार को नीलकंठ मोटर मार्ग पर के कार दुर्घटना हो गयी जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए। जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मणझूला पुलिस के अनुसार पीपलकोटि से ग्राम जूडा के बीच नीलकंठ से गरुणचट्टी की ओर आ रही सेन्ट्रो कार संख्या UA07 R- 5722 गहरी खाई में गिर गयी है। वाहन सवार श्रीमती पूजा स्वास्थ्य विभाग में तैनात है। जो ड्यूटी हेतु स्वास्थ्य केन्द्र धारीखाल जा रही थी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल रेस्क्यू/बचाव कार्य हेतु थाना लक्ष्मणझूला से थानाध्यक्ष राजेन्द्र कठैत, उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला, जगवीर सिंह सजवाण, कान्सटेबल विनीत, राजेश, मनोज, रमेश मौके पर पहुंचे। उक्त वाहन नीलकंठ से धारीखाल के लिए आ रहा था। जिसमें एक महिला एक पुरूष सवार थे। चालक द्वारा अचानक वाहन पर नियत्रंण खोकर वाहन करीब 100 मीटर खाई में गिर गया। 

घायलों को पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस के द्वारा उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है, जहाँ पर घायलों का उपचार चल रहा है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!