मुख्यालय व मतदेय स्थलों पर होंगे मतदाता जागरूता कार्यक्रम-डीएम
आर्थिक गणना सर्वे दो मार्च तक पूरा करें
गढ़ निनाद समाचार, 23 जनवरी 2020
चमोली: सशक्त लोकतंत्र एवं निर्वाचन साक्षरता की थीम पर 25 जनवरी को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप चमोली द्वारा जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील, ब्लाक एवं मतदेय स्थलों पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैनर लगाकर हाट बैलून उड़ाया जाएगा। यह बात प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे ने मतदाता दिवस की तैयारियों की बैठक लेते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस दिन शिक्षण संस्थाओं में रैली के अलावा निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी। नए मतदाताओं व बुजर्ग मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा तथा नए मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा नए मतदाताओं एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, दिब्यांग मतदाताओं की सहायता करने वाले महिला व युवक मंगल दल, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को भी मतदाता दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाने हेतु प्रेरित किया जाए। साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधा के बारे में बताया जाए। स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस कार्यक्रम हेतु सहयोग लिया जाए। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त मतदेय स्थलों में बीएलओ मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। साथ ही नए मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
उधर गुरूवार को सीडीओ हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट परिसर में सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को एसईसीसी सर्वेक्षण कार्यो का प्रशिक्षण दिया गया। एसईसीसी सर्वे 2011 में चमोली जनपद के 15900 गरीब परिवार चिन्हित है। जिनकी वर्तमान स्थिति का सर्वेक्षण ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से कराया जाना है।
आर्थिक गणना सर्वे दो मार्च तक पूरा करें
मुख्य विकास अधिकारी ने सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत गणना में चिन्हित परिवारों का घर-घर जाकर 02 मार्च तक सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवारों की भी अलग से सूची तैयार करना सुनिश्चित करें जो एसईसीसी सर्वे 2011 में छूट गए थे, ताकि उन लोगों को भी आने वाले समय योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जा सके।