Ad Image

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2020 के विजेता गणतंत्र परेड में होंगे शामिल

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2020 के विजेता गणतंत्र परेड में होंगे शामिल
Please click to share News

25 January, GNNews

नई दिल्ली: राष्‍ट्रपति द्वारा 22 जनवरी 2020 को पुरस्कृत राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बातचीत की है। विभिन्न राज्यों के 49 बच्‍चों को ये पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश का एक-एक पुरस्‍कार विजेता है। ये बच्चे कला और संस्कृति, नवाचार, शिक्षा, समाज सेवा, खेल और बहादुरी के क्षेत्र में विजेता बने हैं। 

इन बच्चों की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने इतनी कम उम्र में इनके किए गए कार्य को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा, “आप जिस तरह समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं उस तरीके को देखकर मुझे गर्व हो रहा है। 

प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेता बच्चों से जमीनी हकीकत के साथ मजबूती से जुड़े रहकर कड़ी मेहनत करने के लिए कहा।


Please click to share News

admin

Related News Stories