विधिक सेवा शिविर में दर्ज हुई शिकायतों में अधिकांश का निस्तारण
गढ़ निनाद * 24 फरवरी 2020
नई टिहरी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा राइंका जाखणीधार में आयोजित बृहद विधिक सेवा शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला जज कुमकुम रानी ने अनेक कानूनी जानकारियों से अवगत कराया। शिविर में 171 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग भी बांटे गए। शिविर में कई विभागों के स्टाल भी लगाए गए थे।
शिविर में जिला अधिकारी डॉ वी.षणमुगम ने राजस्व क़ानूनों तथा एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने साइबर अपराधों पर विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर प्रधान नवाकोट और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने जिला जज से जाखणीधार बाजार से नीलकंठ मन्दिर मैदान तक सड़क मार्ग को पक्का करने नालियों का निर्माण करने हेतु लिखित आवेदन दिया जिस पर जिला जज ने जिलाधिकारी को प्रथम वरीयता पर तत्काल उक्त मार्ग निर्माण हेतु आश्वस्त किया।
24 February, 2020
डीएम डॉ वी षणमुगम की अध्यक्षता में जनता दरबार pic.twitter.com/njeON5Gwo2— Garh Ninad (@GarhNinad) February 24, 2020
शिविर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, सिविल जज सीडी अशोक कुमार,सिविल जज(जू डी) कीर्तिनगर मनोज राणा,सचिव बार ऐशो, राजपाल सिंह मियां, शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र रावत, दिनेश मियां, सी पी चंद, चंद्रवीर नेगी, वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम सिंह राणा, ज्योतिप्रसाद भट्ट, आर एस डोटीयाल, बीना राणा, रविन्द्र सेमवाल, प्रधान नवाकोट भगवती प्रसाद रतूडी, बालकृष्ण रतूडी, रमेश रतूडी, अभिभावक संघ अध्यक्ष गोविंद राम, प्रधानाचार्य दिनेश डंगवाल जी, रॉड्स संस्था से कुम्भी बाला समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।