ग्राफिक एरा ने पुलिस को भेंट किए 210 विशेष मास्क
ग्राफिक एरा ने पुलिस को भेंट किए 210 विशेष मास्क
गढ़ निनाद न्यूज़ * 23 अप्रैल 2020
देहरादून: ग्राफिक एरा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के योद्धाओं के रूप में आज पुलिस के अधिकारियों को खास तौर से तैयार 210 मास्क सौंपे।
ग्राफिक एरा मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती राखी घनशाला ने आज पुलिस लाईन पहुंच कर डी.आई.जी. अरूण मोहन जोशी को मास्क का पहला पैकेट सौंपा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक
नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंपेक्टर लाईन को कुल मिलाकर 210 मास्क के पैकेट भेंट किए।
नोवल कोरोना वायरस को रोकने के लिए निर्धारति मानकों के अनुसार 150 जीएसएम फैब्रिक से ये वॉशेबल मास्क तैयार किए गए हैं। इस अवसर पर श्रीमती राखी घनशाला ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही ग्राफिक एरा इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन को कई तरह से सहयोग कर रहा है। मास्क, सैनेटाइजर व खाद्यान्न उपलब्ध कराकर सबको सुरक्षित रखने और किसी मजदूर या लाचार व्यक्ति को भूखा न रहने देने के सरकारी अभियान में भागीदारी निभाने के साथ ही कोरोना वॉरियर्स के लिए कई खोजें यूनिवर्सिटी में की गई हैं।
ग्राफिक एरा ने भारत के 25 राज्यों, छह केंद्र शासित क्षेत्रों और नेपाल, यमन, ब्राजील, यूगांडा, अंगोला, लाइबेरिया, नाइजीरिया, मालावी समेत नौ अन्य देशों के करीब 17 हजार छात्र-छात्राओं के
लिए राज्य में सबसे पहले 23 मार्च को ऑनलाईन पढ़ायी की व्यवस्था करके एक नई शुरूआत की है। उसके बाद से नियमित रूप से शिक्षक ऑनलाईन क्लास ले रहे हैं और छात्र-छात्राओं के
सवालों के भी तत्काल जवाब देने की व्यवस्था की गई है।