Ad Image

देहरादून के वार्डों में आज और कल सैनिटाइज़ेशन, लोगों से घर में रहने का निवेदन

देहरादून के वार्डों में आज और कल सैनिटाइज़ेशन, लोगों से घर में रहने का निवेदन
देहरादून के वार्डों में संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव
Please click to share News

रमेश रावत – देहरादून ब्यूरों, जीएनएन * अप्रैल 2020

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इससे बचाव तथा संक्रमण को समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने हेतु संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक वार्ड के मौहल्ले/सड़क/गली के व्यावसायिक प्रतिष्ठान और आवासीय क्षेत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव पूर्ण किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता के दृश्टिगत देहरादून नगर आयुक्त द्वारा तत्काल संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव अनिर्वाय रूप से करवाने के निर्देश दिये गये। 

इसकी शुरुवात आज 1 अप्रैल को पहले दिन राजीव नगर, अजबपुर, माता मंदिर रोड़, चन्द्र सिंह गढवाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी, लोहियानगर, निरंजनपुर, माजरा, दीपनगर, टर्नर रोड़, भारूवाला, केदारपुर, बंजारावाला, मोथोरावाला, मोहब्बेवाला, नवादा, रांझावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चैक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरोदा, नथुवावाला आदि वार्डाें में  पहले और द्वितीय पहर में 25 टैंकर, 40 स्प्रे मशीन, 20 मोटर मशीन के माध्यम से कुल- 1,34,430 लीटर सैनिटाईजेषन का छिडकाव करवाया गया। 

Garh Ninad * 1 April 2020
Dehradun: Sensitization process in the various wards in the supervision of Mayar Sunil Uniyal Gama and Commissioner Dehradun Municipality. #GNN #greenvoiceindia #DehradunNews #MayorDoon#CoronaAwarenessIndia #CoronaVirusChallenge#CoronaWarrior pic.twitter.com/rjmShtr1Xh

— Garh Ninad (@GarhNinad) April 1, 2020

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वार्डों के पूरे क्षेत्रों में सैनिटाइज़ेशन का कार्य किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि शेष वार्डों में कल दिनाॅक 02.04.2020 को सैनिटाइज़ेशन का कार्य किया जायेगा. 

इसके अलावा महापौर एवं नगर आयुक्त ने स्वयं शहर की जनता से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और लाॅकडाउन का समर्थन कर अपने घरों में रहे।

शहर में किये जा रहे सैनिटाइज़ेशन कार्य का निरीक्षण स्वयं महापौर सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त द्वारा किया गया। इस अभियान के सम्बंधित वार्डों के पार्षद, उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कैलाष जोषी, वरिश्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर के सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्रविन्द्र दयाल, संजय कुमार, श्री विजल दास, सहायक अभियन्ता/जोनल अधिकारी श्री वेद प्रकाश बधानी एवं सफाई निरीक्षक/सफाई नायक आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।


Please click to share News

admin

Related News Stories