उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़

“कौशल का दशक” की ओर सशक्त कदम: उत्तराखंड में 520 युवाओं को प्रकृति एवं साहसिक पर्यटन में प्रशिक्षित किया गया

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून। “स्किल इंडिया मिशन” की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर “कौशल का दशक” अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (THSC) एवं अंतरराष्ट्रीय संस्था VISA के सहयोग से दो प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए — नैचरलिस्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम और पैराग्लाइडिंग ग्राउंड क्रू ट्रेनिंग

इन कार्यक्रमों के तहत 520 से अधिक युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 320 युवाओं को “प्राकृतिक मार्गदर्शक” और 200 से अधिक को पैराग्लाइडिंग ग्राउंड क्रू के रूप में दक्ष किया गया। प्रतिभागियों को स्किल इंडिया के तहत प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

प्रशिक्षण देहरादून, ऋषिकेश, नैनीताल, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग, लोहाजंग, साहिया और काठगोदाम जैसे क्षेत्रों में आयोजित हुए, जहां युवाओं को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, ट्रैकिंग, साहसिक खेलों और स्थानीय संस्कृति से जुड़ी गहन जानकारी दी गई।

वन विभाग, पर्यटन विशेषज्ञों और अनुभवी प्रशिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार एवं गाइडिंग क्षेत्र में नई पहचान दिलाने वाला साबित हुआ है।

यह पहल उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए अवसर सृजित कर “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!