जिलाधिकारी ने स्पोर्ट्स अकादमी को जल्द आइसोलेशन हेतु तैयार करने के दिए निर्देश
कई क्वारेन्टीन सेंटरों का किया औचक निरीक्षण, कुछ में मिली खामियां,कार्रवाई के दिए निर्देश
गढ़ निनाद न्यूज़*28 मई 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज कोटी कॉलोनी स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी समेत कई क्वारेन्टीन सेंटरों का निरीक्षण किया। कई में खामियां मिलने पर फटकार भी लगायी। प्राथमिक विद्यालय छोलगांव में कोरेंटिन किये गए व्यक्तियों ने 6 दिन से कोई चेकअप न किये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने सीएमओ को संबंधित आशा कार्य कत्री के स्पष्टीकरण तलब करने और जवाब संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में हटाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टिहरी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पोर्ट्स अकादमी कोटी कॉलोनी को नरसिंह कालेज सुरसिंहधार की तरह 3-4 दिन के भीतर आइसोलेशन हेतु तैयार करने के निर्देश दिए है। कहा कि स्पोर्ट्स अकादमी में 220 आइसोलेशन बेड तैयार होने के बाद मुख्यालय के आसपास 500 आइसोलेशन बेड्स की उपलब्धता हो जायेगी।
जिलाधिकारी ने अकादमी के छात्रावास, में संस्थागत कॉरेन्टीन किये गए व्यक्तियों का हाल-चाल के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। साथ ही खाना परोसने के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जीआईसी घुमेटीधार में भी कॉरेन्टीन 51 प्रवासियों का स्वास्थ्य/ हालचाल जाना। कहा कि कोरोना हराने में जनपद के हर नागरिक/व्यक्ति का सहयोग जरूरी है, ताकि संक्रमण को कम्युनिटी स्तर पर फैलने से रोक जा सके
राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, प्राथमिक विद्यालय छोलगांव व राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटीधार का निरीक्षण कर उनमें क्वारन्टीन किए गए प्रवासियों का हालचाल जाना ।
निरीक्षण के दौरान जीआईसी बड़कोट में कोरेंटिन किए गए व्यक्तियों के बाहर घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने पर नाराजगी जताते हुए देखरेख हेतु तैनात शिक्षिका को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि क्वारन्टीन के नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाय।