क्वारन्टीन अवधि पूरी होने पर पालिका दे रही हेल्थ सर्टिफिकेट
गढ़ निनाद न्यूज़ * 21 मई 2020
नई टिहरी। चम्बा नगर पालिका की सीआरटी द्वारा आज भी पालिका क्षेत्र में कई लोगों को होम क्वारन्टीन किया गया, तथा एक प्रवासी को जो दिल्ली से आए थे कार्मेल स्कूल में quarantine किया गया। इस दौरान पालिका एक के सभासद रघुवीर रावत उपस्थित रहे। इसके अलावा वार्ड नंबर 3 के सभासद विकास बहुगुणा तथा वार्ड नंबर 7 के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी द्वारा उनके क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों को पालिका की सीआरटी टीम के साथ मौके पर जाकर home quarantine कराया जा रहा है। पालिका को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया एसआरटी कैंपस क्वारन्टीन सेंटर के एक हिस्से में सौन्दकोटी के प्रधान द्वारा अनुरोध किए जाने पर वार्ड नंबर 8 की सभासद मनोरमा नकोटी एवं वार्ड नंबर 9 के सभासद के द्वारा गांव मैं प्रवासियों की संख्या बढ़ने के कारण ग्रामीणों प्रवासियों को क्वारन्टीन किया जाएगा।
संबधित खबर भी पढ़ें: [insert page=’page-slug|ID’ display=’title|link’]उधर पालिका द्वारा क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। दूरभाष पर पालिका के वार्ड सभासद शक्ति प्रसाद जोशी द्वारा बताया कि पालिका क्षेत्र में अभी तक कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है जो बहुत बड़ी बात है और हम सभी इस आपदा में जी जान से लगे हुए हैं हमारी अपनी सावधानी ही हमें बचाएगी। संक्रमण से बच्चों और बुजुर्ग लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
इस प्रकार की जानकारी पूरे नगर वासियों को दी जा रही है नगर क्षेत्र में प्रवासियों को home quarantine में 14 दिन पूरे हो रहे हैं उन्हें हेल्थ सर्टिफिकेट भी जारी किए जा रहे हैं।
संबधित खबर भी पढ़ें: [insert page=’page-slug|ID’ display=’title|link’]इस प्रकार की जानकारी पूरे नगर वासियों को दी जा रही है नगर क्षेत्र में प्रवासियों को home quarantine में 14 दिन पूरे हो रहे हैं उन्हें हेल्थ सर्टिफिकेट भी जारी किए जा रहे हैं।