उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

उत्तरकाशी में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर जोर, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी, 27 मार्च 2025 । जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों व दूरस्थ क्षेत्रों के चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में डायलिसिस व्यवस्था, पुरोला में आईसीयू और डायलिसिस की स्थिति के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को ठोस निर्देश जारी किए। बैठक में रखे गए प्रस्तावों पर चर्चा कर उनका समाधान भी किया गया।डॉ. बिष्ट ने अकुशल श्रमिकों के वेतन को यथावत रखते हुए इसके लिए उचित मद से प्रतिपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पीआरडी और अन्य आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में लाइटिंग सिस्टम को सुचारू करने और काउंटर, वार्ड व कॉरिडोर में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

जिलाधिकारी ने महिला कार्मिकों के लिए आवास व्यवस्था को प्राथमिकता देने, ट्रॉमा सेंटर के निर्माण में तेजी लाने और डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास करने की भी हिदायत दी।

बैठक में चिकित्सा प्रबंधन समिति के सचिव व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम पोखरियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!