उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़

फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की नेशनल गवर्निंग बॉडी की मीटिंग सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली 17 मार्च। फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की नेशनल गवर्निंग बॉडी की मीटिंग 16-17 मार्च को सोनार बांग्ला होटल, कोलाघाट, कोलकाता में सफलतापूर्वक आयोजित हुई।

इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देशभर से प्रतिनिधित्व द्वारा श्री जयेंद्र तन्ना (प्रेसिडेंट), आर के गौर (जनरल सेक्रेटरी), सुशील पोद्दार (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), श्री कृष्णा (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), श्री जितेंद्र शाह, श्री सतीश चौहान, राष्ट्रीय कामगार बोर्ड के सदस्यों के साथ गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, U.P, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।FAIVM ने अपने व्यापारिक योजनाओं पर सहमति जताई, जैसे “Ease of doing Business” और इनकम टैक्स में 43B (h) में हुए बदलाव पर व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए। नई सरकार के आगमन के साथ FAIVM तेजी से काम करेगा।अगली मीटिंग की योजना जून के आसपास दिल्ली में है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!