16 IAS, 5 PCS Transferred; मंगेश घिल्डियाल बने डीएम टिहरी, वंदना को रुद्रप्रयाग का चार्ज

गढ़ निनाद न्यूज़ * 21 मई 2020
नई टिहरी। उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसमें 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। जिलाधिकारी टिहरी डॉ0 वी षणमुगम शासन में अपर सचिव बनाया गया है। हालांकि यह प्रमोशन काफी पहले हो गया था।
रुद्रप्रयाग के लोकप्रिय जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमायूं आयुक्त बनाया गया। आईएएस दीपेंद्र चौधरी को कमिश्नर परिवहन।आईएएस वंदना को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का चार्ज दिया गया है। साथ ही कई आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’dehradun-haridwar-ko-mile-naye-dm’ display=’title|link’] Trasfer IAS
शासन द्वारा आईएएस के साथ ही 5 पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है, रूद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून की नई जिम्मेदारी दी गयी है, वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधिकारी रूदप्रयाग बनाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’the-impact-of-the-news-dg-ordered-sundaram-sharma-case-to-be-investigated-by-gazetted-officer’ display=’title|link’] Transfer PCS
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’public-representative-met-dm-for-immediate-transfer-of-bdo-sonam-gupta-from-devprayag-block’ display=’title|link’]



