पर्यावरण मित्रों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत, जिला पंचायत के कार्यो की सराहना
गढ़ निनाद न्यूज़
नई टिहरी,3 मई 2020। जिला पंचायत टिहरी द्वारा तपोवन लक्ष्मण झूलाके ग्रामीण बाजारों एवं क्षेत्रों में सफाई ठेकेदार के माध्यम नियमित छिड़काव एव साफ सफाई कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों को वहां के जन प्रतिनिधियों एव व्यापारियों द्वारा पुष्प मालाओं के साथ सम्मानित किया गया एव जिला पंचायत टिहरी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में प्रीतम सिंह पुंडीर, सुखबीर सिंह गुसाईं, दीपक पुंडीर, राहुल चौहान, राजू वर्मा, ज्योत सिंह पुंडीर,गोपाल राय, विशाल गुसाई, बिज्जू पुंडीर, रमा राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खंडूरी ने बताया कि शनिवार को तपोवन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के पर्यावरण मित्रों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत टिहरी द्वारा corona Virus संक्रमण के दृष्टिगत 2o मार्च से ग्रामीण बाजारों में सोडियम hypo क्लोराइड का छिड़काव एव मास्क sainitiger वितरण की कार्यवाही निरन्तर जारी है।
खंडूरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई घर में रहकर जीती जा सकती है। इसलिए घरों में रहें, सुरक्षित रहें। बताया कि ग्रामीण बाज़ारों में सैनिटाइजर और साफ सफाई अभियान चलाने के लिए कर्मचारियों को सख़्त निर्देश दिए गये हैं। कोरोना की जंग पर फतह पाने के लिए वैसे तो लगातार सफाई कर्मचारी अपने- अपने क्षेत्रों में मुस्तैद हैं। साफ सफाई के इंतजामों में कोई कमी नहीं करने के बाबत निर्देश जारी किए हैं।