Ad Image

गडकरी ने कैलास मानसरोवर सड़क निर्माण के लिए बीआरओ के काम को सराहा

गडकरी ने कैलास मानसरोवर सड़क निर्माण के लिए बीआरओ के काम को सराहा
टोल संचालक पैदल यात्रियों को भोजन, पानी देने का निवेदन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़।

नयी दिल्ली,8 (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के पिथोरागढ़ से पवित्र कैलास मानसरोवर मार्ग पर सड़क बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन-बीआरओ को धन्यवाद दिया और कहा इस मार्ग के निर्माण से न सिर्फ यह दुर्गम यात्रा काफी सरल हुई है बल्कि सीमान्त क्षेत्र के कई गांव सड़क मार्ग से पहली बार जुड़े है।

श्री गडकरी ने शुक्रवार को बीआरओ के काम की तरफ करते हुए कहा कि यह सड़क उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के धारचूला से चीन सीमा लिपुलेख तक कैलास मानसरोवर मार्ग को जोड़ेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस सड़क का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर वाहनों के काफिले को रवाना किया।

उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर तक की यह सड़क 80 किलोमीटर लंबी है और दुर्गम मार्ग से होते हुए वाहन चीन सीमा तक  जा सकेंगे। यह सड़क 6000 से 17000 फुट से ज़्यादा ऊंचाई पर बनाई गई है और इससे मानसरोवर यात्रियों के या्त्रा का बहुत समय बचेगा।

श्री गडकरी ने कहा कि अब तक कैलास मानसरोवर की 90 किलोमीटर दूरी की अत्यंत दुर्गम यात्रा तीन सप्ताह में पूरी होती थी लेकिन अब इस मार्ग पर 80 किलोमीटर यात्र वाहनों से हो सकेगी। उनका कहना था कि बीआरओ ने अत्यंत कठिन चुनौतियों का सामना करए हुए यह क् पूरा किया है।

अभिनव

वार्ता


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories