18 ट्रैवल हिस्ट्री वाले नागरिकों को गौतम रेजीडेंसी चम्बा में किया क्वॉरेंटाइन
गढ़ निनाद न्यूज़*4 जून 2020
नई टिहरी: कोरोना संक्रमण की महामारी के विरुद्ध चंबा नगर पालिका की कार्यशैली को देखते हुए समाजसेवियों द्वारा पालिका को लगातार गल्ब्स, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पूर्व में भी कई समाजसेवियों द्वारा पालिका को यह चीजें उपलब्ध कराए हैं। आज चंबा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक और समाजसेवी सुनील थपलियाल द्वारा पालिका में कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा हेतु 10 लीटर सैनिटाइजर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पालिका के वार्ड नंबर 3 के सभासद विकास बहुगुणा पालिका के सफाई निरीक्षक राजवीर पवार ओमप्रकाश तिवारी पवन सेमवाल शरद पुंडीर आदि मौजूद थे।
पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा ऐसे समाजसेवियों को धन्यवाद दिया जो इस महामारी के दौरान सहयोग कर रहे हैं।जोशी द्वारा बताया कि अब क्षेत्र में प्रवासियों का आना थोड़ा कम हो गया है इसके कारण आज तीन नागरिकों को ही home quarantine किया गया। आज पालिका क्षेत्र में institutional quarantine हेतु कोई भी व्यक्ति नहीं आया है परंतु दूसरी तहसील से आज 18 ट्रैवल हिस्ट्री वाले नागरिकों को पालिका चंबा क्षेत्र के गौतम रेजीडेंसी में क्वॉरेंटाइन किया गया है। इस होटल को आज पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया था।