विधायक ने खेल महाकुंभ 2019 की विजेता को पुरस्कार स्वरूप सौंपी स्कूटी

गढ़ निनाद न्यूज़ * 9 जून 2020
नई टिहरी: विकास भवन स्थित बउद्देशीय हाल में खेल महाकुंभ 2019-20 के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण के साथ शुभकामनाये दी।
खेल महाकुंभ 2019 में जनपद के विकास खंड कीर्तिनगर की निकिता बहुगुणा ने प्रदेश स्तर पर 100 मीटर की दौड़ मात्र 13.19 सेकंड में पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल महाकुम्भ 2018 में भी निकिता बहुगुणा ने 800 मीटर की दौड़ में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नेगी ने विजेता निकिता बहुगुणा को पुरस्कार के रूप में स्कूटी सौंपी। विधायक ने कहा कि खेल महाकुंभ युवा प्रतिभाओं को निखारने व प्लेट फार्म प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया था।