राजेंद्र कठैत ने क्वारेन्टीन रहकर किया अनुकरणीय कार्य
गढ़ निनाद न्यूज़ * 9 जून 2020
नई टिहरी: विकास खण्ड देवप्रयाग के आदर्श ग्राम पंचुर में पंजाब से घर आये श्री राजेन्द्र सिंह कठैत ने क्वारेन्टीन की अवधि में 14 दिन तक प्राथमिक विद्यालय पंचुर से पानी के श्रोत बागवान तक के रास्ते की झाड़ियां काट कर क्षतिग्रस्त रास्ते की साफ सफाई कर एक सराहनीय व अनुकरणीय कार्य किया है।
उन्होंने विद्यालय परिसर की भी सफाई की। सभी ग्रामवासी उनकी इस अनूठी पहल की सराहना कर रहे है। उन्हें घर आये हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है। अब श्री राजेन्द्र सिंह कठैत पूरे गावँ में घर घर जाकर सेनेटाइज़ का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि मुझे समाज सेवा करने में अत्यधिक आनंद की अनुभूति होती है। सेनेटाइज़ और स्वच्छता अभियान वे निरंतर जारी रखेंगे।
इस कार्य के लिए गांव के ही श्री विक्रम कठैत सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें प्रेरित कर रहे हैं और सहयोग प्रदान कर रहे है। गावँ के अन्य युवकों को भी राजेन्द्र सिंह कठैत से प्रेरणा लेनी चाहिए। ग्राम प्रधान पंचुर व सभी ग्रामवासियों ने श्री राजेन्द्र के अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की है तथा उनका आभार व्यक्त किया है।