गर्भावस्था के दौरान लिंग परीक्षण कराना कानूनी अपराध-मंगेश घिल्डियाल
जिलाधिकारी ने जिले में अबॉर्शन के बढ़ते मामलों पर जताई नाराज़गी
गढ़ निनाद न्यूज़* 29 जजन 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक के दौरान जिले में गर्भावस्था के दौरान शिशु के लिंग की जांच व अबॉर्शन के बढ़ते मामलों पर नाराजगी जाहिर की।
अबार्शन के बढ़ते मामलो पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान लिंग परीक्षण की सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 हज़ार रुपये की धनराशि पुरुस्कार के रूप में दी जाएगी साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा की गर्भावस्था में लिंग परीक्षण करवाना कानूनन अपराध है। जिसमे लिंग परिक्षणकर्ता चिकित्सक व परीक्षण करवाने वालो को दंडित करने का प्राविधान है।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना चिकित्सक के परामर्श के एमटी पिल टेबलेट के विक्रय पर पाबंदी एवं रिकॉर्ड कीपिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सलाहकार समिति को समय-समय पर मेडिकल स्टोरों व अल्ट्रा सोनोग्राफी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समिति के सदस्यों के पहचान पत्र भी निर्गत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सलाहकार समिति के सदस्यों से संबंधित सूचना जनपद के सभी पुलिस थानों को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि निरीक्षण के दौरान कोई समस्या आड़े न आने पाए।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएससी से गर्भपात से संबंधित प्रकरणों के आंकड़ों को प्रत्येक 15 दिन के भीतर सीएमओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में समिति द्वारा स्वामी राम हिमालयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालन हेतु चिकित्सक के परिवर्तन व स्मृति नर्सिंग होम घनसाली के अल्ट्रासाउंड केंद्र के पंजीकरण और नवीनीकरण पर भी सकारात्मक सहमति बनी। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक 2885 मेल व 2727 फीमेल शिशुओं ने जन्म लिया है।
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एल० डी० सेमवाल, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉक्टर अमित राय, डॉ० निधि सिंह, गायनेकोलॉजिस्ट डीएच बौराड़ी, डॉ० बनीश्री पति, डीजीसी क्राइम वीरेंद्र सिंह रावत, जिला समन्वयक हिमांशु रावत, समिति के सदस्य सुशील बहुगुणा, एनजीओ के प्रतिनिधि अरणाय रंजन आदि उपस्थित थे।