सूर्य ग्रहण समाप्त: शुद्धिकरण के बाद खुले चारों धाम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चारों धामों में हुई योग साधना
गढ़ निनाद न्यूज़* 21 जून 2020
नई टिहरी: आज सूर्य ग्रहण समाप्त होने पर चारों धाम के मंदिरों का शुद्धिकरण किया गया। अपराह्न 2 बजकर 10 मिनट पर कपाट खुलने के बाद दैनिक अभिषेक एवं भोग लगाया गया। श्री बदरीनाथ धाम सहित आसपास के मंदिरों में सूतक काल कल शाम 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो गया तथा ग्रहण की शुरुआत आज प्रात: 10 बजकर 25 मिनट से हुई तथा ग्रहण का मोक्षकाल दिन में 01 बजकर 52 मिनट तक रहा। इसके पश्चात अपराह्न 2 बजकर 10 मिनट पर कपाट खुलने के बाद दैनिक अभिषेक एवं भोग लगाया गया।
श्री बदरीनाथ धाम के समस्त मंदिरों जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर, सहित पंच बदरी, पंच केदार एवं छोटे बड़े मंदिरों को ग्रहण काल के पश्चात खोल दिया गया है। श्री केदारनाथ धाम में भी शुद्धिकरण हवन के पश्चात रूद्राभिषेक पूजा-अर्चना शुरू हो गयी।
इसी तरह उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम भी ग्रहण काल के पश्चात खुल गये।
श्री बदरीनाथ धाम में आज प्रात: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में योग-ध्यान का आयोजन भी हुआ। श्रीकेदारनाथ धाम , गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम में भी पुजारियों द्वारा योग ध्यान किये जाने की खबर है।